आईयूआई क्या है
आईयूआई एक फर्टिलिटी ट्रीटमेंट है जिसमें स्पर्म को महिला के गर्भाशय में सीधा डाला जाता है। नॉर्मल कंसीव करने की प्रक्रिया में स्पर्म योनि से होता हुआ यूटरस में पहुंचता है और फिर फैलोपियन ट्यूब में अंडे से संयुक्त होता है और फिर से यूटरस में आता है।
IUI में अच्छे शुक्राणुओं को अलग करने के लिए एक लैब प्रक्रिया शामिल होती है। एक छोटी ट्यूब की मदद से इन धुले हुए शुक्राणुओं को सीधे ओव्यूलेशन (ovulation) के समय जब अंडाशय से अंडा निकलता है तब गर्भाशय में रखा जाता है | यह 5-7 मिनट की एक मामूली, दर्द रहित प्रक्रिया है। इसे 3-4 बार दोहराया जा सकता है।
(IUI) प्रक्रिया / तकनीक
आपको अल्ट्रासाउंड (sonography)और दवाओं के बारे में निर्देश करने के लिए मासिक धर्म (menstrual cycle) के दूसरे या तीसरे दिन centre पर बुलाया जाता है|
- आपको अपने मासिक धर्म (menstrual cycle) के दौरान अपनी दवाएं शुरू करने की सलाह दी जाती है।
- एक सप्ताह के बाद, आपको फिर से अल्ट्रासाउंड के लिए बुलाया जाता है।
- इस अल्ट्रसाउंड को फॉलिक्युलर स्टडी बोलते है।
- इस के द्वारा से यह पता चलता है कि आपके अंडे बन रहे हैं या नहीं और आप ovulate कर रहे हैं, या नहीं |
- आपके पति का सीमन सैंपल लेकर लैब में उसे तैयार किया जाता है जिसमे अच्छे शुक्राणुओं को एकत्रित करा जाता है और उन्हें एक लंबी पतली ट्यूब के सहारे गर्भाशय में डाला जाता है इस प्रक्रिया में किसी तरह का दर्द या तकलीफ नहीं होती।
Post Your Comment